बेटी की सड़ी-गली लाश के साथ घर में रह रही थी मां

रॉबिन्सन स्ट्रीट की घटना जो एक समय में लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गयी थी, अब उसी तरह की घटना हुगली जिले के चंडीतला के कालाछड़ा इलाके में सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 1:24 AM

प्रतिनिधि, हुगली रॉबिन्सन स्ट्रीट की घटना जो एक समय में लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गयी थी, अब उसी तरह की घटना हुगली जिले के चंडीतला के कालाछड़ा इलाके में सामने आयी है. पड़ोसियों के अनुसार, एक मां अपनी 14 वर्षीय बेटी की सड़ी-गली लाश के साथ घर में रह रही थी. मृतका का नाम अरित्री घोष था. परिवार के सदस्य और मृतका के चाचा विश्वजीत घोष ने बताया कि अरित्री के पिता प्रबास घोष का पहले ही निधन हो चुका था. मां और बेटी इस घर में अकेली रहती थीं. अरित्री जन्म से ही शारीरिक रूप से अक्षम थी. पड़ोसियों के साथ उनका कोई खास संपर्क नहीं था और चाचा विश्वजीत घोष से भी संबंध मधुर नहीं थे. हालांकि, पारिवारिक सदस्य होने के कारण वे कभी-कभार घर के आसपास आकर हाल-चाल लिया करते थे. विश्वजीत ने बताया कि उन्होंने कई बार डॉक्टर को दिखाने की कोशिश की और यहां तक कि घर में एक काम करने वाली महिला को भी रखा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उनके अनुसार, मृतका की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और अपनी ही दुनिया में रहती थीं. वह अक्सर मुख्य दरवाजे को ताला लगाकर रखती थीं और किसी को भी घर में प्रवेश नहीं करने देती थीं. शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने विश्वजीत बाबू को फोन कर बताया कि घर से दुर्गंध आ रही है और उनकी भाभी जोर-जोर से रो रही हैं. इसके बाद चंडीतला के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर श्मशान भेजने की व्यवस्था की. इस घटना से इलाके में गम का माहौल है और साथ ही यह चिंता भी बढ़ गयी है कि अब मानसिक रूप से अस्वस्थ मां की देखभाल कौन करेगा और वह कैसे अपना जीवन व्यतीत करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version