कैरम खेलने के दौरान हुई मारपीट, 12 घायल

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के हाड़ोवा में कैरम खेलने को लेकर आइएसएफ-तृणमूल के बीच जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 1:26 AM

घायलों में कुछ महिलाएं भी अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रतिनिधि, बशीरहाट

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के हाड़ोवा में कैरम खेलने को लेकर आइएसएफ-तृणमूल के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का हाड़ोवा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

सूत्रों के अनुसार, बशीरहाट के अटपुकुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चाय की एक दुकान पर तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कैरम खेल रहे थे. कथित तौर पर, उस समय आइएसएफ नेता सलीम मोल्ला और सलाहुद्दीन धाली के नेतृत्व में एक समूह ने इसे रोका. इसके बाद तृणमूल के लोगों ने दावा किया कि लोहे की रॉड और बंदूक की बट से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. हमले में कई लोगों के सिर पर चोटें आयीं. आरोप है कि जब मौके पर मौजूद महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

हाड़ोवा के तृणमूल नेता बप्पा मंडल ने कहा, ””””””””हमारे कार्यकर्ता-समर्थक कैरम खेल रहे थे. तभी अचानक आइएसएफ समर्थित अपराधियों ने रॉड, बांस और बंदूक की बटों से उनकी पिटाई कर दी. विरोध करने पर महिलाओं की भी पिटाई की गयी’

वहीं हाड़ोवा के आइएसएफ नेता पियारुल इस्लाम ने आरोप से इनकार करते हुए कहा, ””””””””सभी जानते हैं कि कुछ दिन पहले हाड़ोवा विधानसभा में कैसे उपचुनाव कराये गये थे. यह तृणमूल का आपसी संघर्ष है. इसका आरोप आइएसएफ पर लगा रहे हैं. आइएसएफ का इससे कोई लेना-देना नहीं है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version