तपसिया में 100 से ज्यादा झोपड़ियां खाक

साइंस सिटी के पास स्थित तपसिया इलाके की घनी आबादी वाली बस्ती में भयावह आग लगने से वहां घंटों अफरातफरी की स्थिति रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:08 AM

तिलजला थानाक्षेत्र स्थित बीएन रोड के पास शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे लगी भयावह आग

16 इंजनों की मदद से दमकलकर्मियों ने ढाई घंटे में पाया आग पर काबू

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के साइंस सिटी के पास स्थित तपसिया इलाके की घनी आबादी वाली बस्ती में भयावह आग लगने से वहां घंटों अफरातफरी की स्थिति रही. आग तिलजला थानाक्षेत्र स्थित बीएन रोड में खाल के पास इस बस्ती में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 16 इंजनों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग बुझायी. लगा कि झोपड़ियों में बच्चे व वृद्ध फंसे हो सकते हैं. लेकिन किसी भी शख्स के भीतर फंसे होने की जानकारी नहीं मिली. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस बस्ती में लगभग 120 झोपड़ियां थीं, जिनमें से लगभग सभी झोपड़ियां पूरी तरह से जलने के कारण इनमें रहने वाले करीब 1200 लोग बेघर हो गये.

दमकलकर्मी व पुलिस पर लोगों का फूटा गुस्सा

आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. इस कारण आग और फैलती गयी. लोगों ने पुलिस व दमकलकर्मियों पर पथराव किया. दमकलकर्मियों का कहना है कि जिस बस्ती में आग लगी थी, वह लगभग 350 मीटर क्षेत्र में फैली हुई है. पूरी बस्ती को तीन जोन में बांट कर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. आग की तपिश व पूरे इलाके में काला धुआं भरने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ झेपड़ियों के भीतर ज्वलनशील पदार्थ के अलावा गैस सिलिंडर फटने के कारण आग की लपटें तेजी से आसपास की झोपड़ियों में भी फैल गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version