Jamshedpur News : अमित शाह के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने डीसी ऑफिस के समक्ष किया प्रदर्शन

Jamshedpur News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:08 AM

राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur News :

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें राज्यसभा में घटित घटना एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पर फर्जी एफआइआर दर्ज किये जाने का विरोध किया गया. प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा.जिसमें डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विरोध किया. कहा कि उक्त टिप्पणी संविधान निर्माता के अद्वितीय विरासत का अपमान करती है. संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता एवं अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया है. हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करायी है. उक्त अपमानजनक कृत्य डॉ अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से ध्यान हटाने और असहमति की आवाजों को दबाने का एक प्रयास है. भाजपा की कार्यवाही न केवल व्यक्तिगत नेताओं पर बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. जिला कांग्रेस कमेटी ने अमित शाह से इस्तीफा की मांग की है. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, सुखदेव सिंह मल्ली, ज्योतिष यादव, जसवंत सिंह जस्सी, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, अरूण कुमार सिंह, ब्रजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, अमित श्रीवास्तव, केके शुक्ल, अंसार खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version