कोलकाता. महानगर में हेरिटेज इमारतों की रखरखाव के लिए कोलकाता नगर निगम नगर द्वारा विशेष पहल की जा रही है. निगम कानून में संशोधन करना चाह रहा है, ताकि हेरिटेज इमारतों को निजी हाथों को सौंपा जा सके. इससे इन इमारतों का बेहतर रखरखाव होगा. यह जानकारी मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले हेरिटेज इमारतों को दिये गये ग्रेड का रिव्यू किया जायेगा. इसके लिए हेरिटेज कमीशन को प्रस्ताव भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद महानगर के सभी ऐतिहासिक इमारतों री-ग्रेडिंग की जायेगी. इमारतों से हेरिटेज इमारतों को ए, बी व सी ग्रेड प्रदान किया जायेगा. मेयर ने बताया कि हेरिटेज इमारतों को निजी संस्थान को सौंपे जाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है