कोलकाता. नये साल में काली घाट स्काईवॉक के उद्घाटन की उम्मीद है. निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को निगम में संवाददाताओं को बताया कि आगामी एक माह के भीतर काली घाट स्काईवॉक आमजनों के लिए खुल सकता है. मेयर ने एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें एमएमआइसी देवाशीष कुमार एवं कालीघाट के हॉकर प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के बाद मेयर ने बताया कि कालीघाट के हॉकर्स कॉर्नर से हॉकरों को हाजरा पार्क स्थानांतरित किया गया था. अब उन्होंने फिर कालीघाट शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके लिए कालीघाट में स्टॉल बन कर तैयार हैं. हॉकर प्रतिनिधियों को यह छूट दी गयी कि वे अपने अनुसार स्टॉल का चुनाव कर लें. बता दें कि दक्षिणेश्वर के तर्ज पर कालीघाट में स्काईवॉक का निर्माण कार्य तीन साल पहले अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था. तब डेढ़ साल के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पिछले साल मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम के करीब 10 अधिकारियों के साथ एक संचालन समिति का गठन किया गया था. इस कमेटी की देखरेख में स्काईवॉक का निर्माण कार्य चल रहा है. यह स्काईवॉक लगभग 450 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है. पहले इसका बजट 77 करोड़ था. लेकिन काम में देरी होने के कारण इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है