कोलकाता. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों सभी थियेटरों व नंदन परिसर में सिनेमा प्रेमियों की भारी भीड़ जुट रही है. यहां लगायी गयी प्रदर्शनी व मुक्त मंच में कलाकारों को सुनने के लिए भी काफी लोग जुट रहे हैं. रवींद्र सदन में बनाये गये मुक्त मंच व एकता मंच में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसे देखने के लिए सभी वर्ग के दर्शक शामिल हो रहे हैं. यहां सिने प्रेमियों के साथ कई कलाकारों का भी जमावड़ा है. हालांकि 11 दिसंबर को फेस्टिवल का समापन हो जायेगा, लेकिन मंगलवार को एकता मंच पर जाने-माने गायक राघव चटर्जी, अनुपम रूपांकर और जोजो को सुनने के लिए काफी लोग जमा हुए. यहां हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं, जिन्हें फिल्म देखने का टिकट नहीं मिला है, वह नंदन परिसर के खुले प्रांगण में सजाये गये सेल्फी प्वाइंट व सांस्कृतिक मंच पर बैठकर गीतों का आनंद उठा रहे हैं. मंगलवार को यहां जोजो व अन्य गायकों के व्याख्यान व गीतों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है