कोलकाता. बांग्लादेश में अस्थिरता चल रही है. अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें मारा-पीटा जा रहा है. बांग्लादेश अशांत है, जिसका सीधा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ रहा है. ऐसे में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश दिया. उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वक्त हर हिंदू को राजनीतिक रंग भूलकर एकजुट होना चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा : बांग्लादेश में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है. इस्कॉन के संन्यासियों को निशाना बनाया जा रहा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि बांग्लादेश में हमास, आइएस और तालिबान से भी बदतर उग्रवाद काम कर रहा है. उन्होंने कहा : अदालत में संन्यासियों की पैरवी करने वाले वकीलों पर भी निशाना साधा जा रहा है. उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. यह दुनिया भर के हिंदुओं के लिए राजनीतिक रंग भूलकर एकजुट होने का समय है. शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की भी मांग की. गौरतलब है कि संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में माहौल गरमाया हुआ है. हिंदू उत्पीड़न के बीच चिन्मय की जमानत का मामला एक बार फिर टल गया. अदालत में किसी वकील के उपस्थित नहीं होने के कारण मामला स्थगित कर दिया गया. अगली सुनवाई अगले साल दो जनवरी को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है