स्थानीय पार्षद पर फैक्टरी मालिक को धमकाने का आरोप
दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के एक पार्षद पर फैक्टरी मालिक को जमीन से बेदखल करने का आरोप है.
हाइकोर्ट ने डीसीपी को दिया जांच का आदेश संवाददाता, कोलकाता दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के एक पार्षद पर फैक्टरी मालिक को जमीन से बेदखल करने का आरोप है. आरोप है कि वैध दस्तावेज होने के बावजूद मालिक फैक्टरी में प्रवेश नहीं कर पा रहा है. पार्षद और उनके साथी मालिक को फैक्टरी में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) को घटना की जांच करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर-2 में एक रबड़ फैक्टरी है. उस फैक्टरी के बगल में कुछ खाली जगह है. वादी का आरोप है कि आठ जनवरी 2023 को स्थानीय पार्षद के पति बिप्लब हाल्दार दो लोगों के साथ वहां पहुंचे थे और फैक्टरी से सटी जमीन पर अपना दावा कर रहे थे. याचिकाकर्ता का दावा है कि बात न मानने पर उनको लगातार धमकी दी जा रही है. घटना के संबंध में उन्होंने दमदम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, लेकिन शिकायत किये करीब दो साल बीत जाने के बावजूद पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब हाइकोर्ट ने मामले की जांच डीसीपी से कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है