कोलकाता. बीमा के नाम पर एक वृद्ध दंपती से 12.90 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मनोरंजन सरदार है. वह लेक थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लेक गार्डन निवासी पीड़ित दंपती की ओर से लेक थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में बताया गया कि 2022 में पड़ोस में रहनेवाला मनोरंजन सरदार उनके घर आया. खुद को एजेंट बताते हुए कई लुभावनी बीमा योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इसमें निवेश करने पर मोटी रकम मिलेगी. दंपती उसके झांसे में आ गया और हर महीने उसे बीमा की किस्त देने लगा. मनोरंजन राशि जमा होने की रसीद भी उन्हें देता था.
इसी बीच दंपती को अचानक रुपये की जरूरत पड़ गयी. उन्होंने बीमा की राशि निकालने की योजना बनायी. फिर एजेंट द्वारा दिये गये मनी रिसिप्ट लेकर बीमा कंपनी के कार्यालय पहुंचे. वहां पता चला कि उनके नाम पर कोई बीमा राशि जमा नहीं हुई है. मनी रिसिप्ट भी फर्जी निकले. इसके बाद पीड़ित दंपती थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मनोरंजन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी फर्जी बीमा एजेंट है. पुलिस को शक है कि उसने इसी तरीके से अन्य लोगों से भी ठगी की होगी. इसलिए पुलिस उससे पूछताछ कर पूरी सच्चाई का पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है