अभिषेक के नाम पर कालना नगरपालिका के चेयरमैन से मांगी रंगदारी, तीन गिरफ्तार

वित्तीय घोखाधड़ी से जुड़ीं कई शिकायतें मिलने की बात कह शरारती युवकों ने मांगे थे रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:01 AM

वित्तीय घोखाधड़ी से जुड़ीं कई शिकायतें मिलने की बात कह शरारती युवकों ने मांगे थे रुपयेकोलकाता. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर फोन कर कालना नगरपालिका के चेयरमैन को धमका कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनेदुल हक चौधरी, शुभदीप मल्लिक और शेख तस्लीम के तौर पर हुई है. तीनों को हुगली जिले के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने किसके कहने पर चेयरमैन को फोन कर उनसे यह रुपये की मांग की थी, इसके पीछे कोई और शामिल है या नहीं, इन सवालों का पुलिस पता लगा रही है.

कैसे हुआ खुलासा: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कालना नगरपालिका के चेयरमैन की शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्हें गुरुवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने उन्हें कहा कि वह सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय से फोन कर रहे हैं. फोन करनेवाले ने चेयरमैन से कहा कि उनके खिलाफ कई जगहों से वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. इसके कारण उनके खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस किसी भी वक्त उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. अगर उन्हें पांच लाख रुपये दिये गये तो वे उनपर पुलिस एवं पार्टी द्वारा की जानेवाली कार्रवाई से बच सकते हैं. पुलिस का कहना है कि इसमें जुनेदुल पर पहले भी लोगों को फोन कॉल कर धमकी देकर रुपये मांगने का आरोप लग चुका है. इस आरोप में उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया. जमानत पर रिहा होकर उसने अब कालना नगरपालिका के चेयरमैन को टार्गेट कर उन्हें फोन किया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उन्हें दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.

संदेह होने पर चेयरमैन ने सांसद दफ्तर से किया संपर्क

कालना नगरपालिका के चेयरमैन को इस फोन कॉल पर संदेह हुआ. उन्होंने सीधे सांसद के दफ्तर से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान इस तरह का कोई फोन नहीं किये जाने की जानकारी मिलने के बाद चेयरमैन की तरफ से शेक्सपीयर सरणी थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गयी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिये लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि फोन करने वाले का टावर लोकेशन हुगली में है. इसके बाद हुगली से एक युवक को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद इस साजिश में शामिल कुल तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version