मनमोहन सिंह के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री बनर्जी ने गहरा शोक जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:03 AM

कोलकाता. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री बनर्जी ने गहरा शोक जताया है. राज्यपाल ने उन दिनों को याद किया, जब उन्हें भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में डॉ सिंह के साथ काम करने का अवसर मिला था. तब वह डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए काम कर रहे थे. वह एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भी थे. उन दिनों बतौर प्रधान मंत्री डॉ सिंह मिनिस्ट्री ऑफ एटॉमिक एनर्जी के भी इंचार्ज हुआ करते थे. डॉ बोस ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय में भी रहते हुए उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह के साथ काम करने का अवसर मिला था. राज्यपाल डॉ बोस ने कहा कि वह डॉ सिंह की विनम्रता और दूसरे के लिए सम्मान की भावना के कायल रहे हैं.उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से कहा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं.” मैंने उनके साथ काम किया था. उनकी विद्वता और बुद्धिमत्ता पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”देश में उनके द्वारा शुरू किये गये वित्तीय सुधारों की गहराई को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. उनकी कमी खलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version