संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कई स्कूल जुड़े हुए हैं. जब स्कूल की गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल समाप्त हो जाता है, तो प्रशासक कुछ समय के लिए बोर्ड के निर्णय के अनुसार कार्य करता है. कुछ स्कूलों में प्रबंधन कमेटियों से संबंधित मामले अदालत में लंबित हैं. बोर्ड ने कहा कि मामले के निबटारे के बाद उन सभी स्कूलों में समय पर प्रबंधन कमेटियों का गठन किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार निर्णय लिया है और सभी जिलों के डीआइ को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूलों में जिन प्रबंधन कमेटियों का कार्यकाल 2022 से पहले समाप्त हो गया है, उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जा सकता है.
आरोप है कि विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बार-बार कार्यकाल बढ़ाया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार वहां तत्काल प्रशासकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. नयी प्रबंधन कमेटी के गठन तक स्कूल संचालन का सारा काम प्रशासक ही देखेंगे.
बोर्ड ने एक अधिसूचना में बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में जहां 2022 से पहले प्रबंधन कमेटी का चुनाव हुआ था, वहां कमेटी को रद्द कर प्रशासक नियुक्त किया जायेगा. कुछ स्कूलों में प्रबंधन समितियों से संबंधित मामले अदालत में लंबित हैं. मामले के निबटारे के बाद उन सभी स्कूलों में समय पर प्रबंधन समितियों का गठन किया जायेगा. हालांकि, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा : कई कमेटियां दिसंबर में समाप्त हो रही हैं. जहां किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, वहां कोई दोबारा काम नहीं करना चाहता. उनके मामले में प्रबंधन कमेटी बदली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है