‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ सेवा आज से

महानगर के लोगों के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शनिवार को 'इज ऑफ डुइंग बिजनेस' सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस परिसेवा के तहत अब लोगों को घर बनाने के लिए एक माह में अनुमति मिल जायेगी और एक सप्ताह के भीतर कारोबार के लिए लाइसेंस भी मिल जायेगा.

By Shaurya Punj | March 1, 2020 3:24 AM

कोलकाता : महानगर के लोगों के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शनिवार को ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस परिसेवा के तहत अब लोगों को घर बनाने के लिए एक माह में अनुमति मिल जायेगी और एक सप्ताह के भीतर कारोबार के लिए लाइसेंस भी मिल जायेगा.

वहीं घर का असेसमेंट सिर्फ एक दिन में होगा. कोलकाता के सभी नागरिक एक मार्च से इस सुविधा का आनंद ले सकेंगे. जो लोग व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान के लिए केएमसी विभिन्न सेवाओं को एक ही छत के नीचे ले आया है. पहले इन सेवाओं के लिए अलग-अगल फॉर्म भरना पड़ता था, लेकिन अब केवल एक फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा और निर्धारित समय के भीतर अनुमति मिल जायेगी.

केएमसी प्रशासन का मानना है कि ऑनलाइन सेवा से जहां जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से काम होगा, वहीं कमीशनखोरी व रिश्वतखोरी पर भी लगाम लगेगी. इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने साफ कर दिया है कि पुरानी प्रणाली में अब नये बने फ्लैटों का म्यूटेशन नहीं होगा. यूनिट एरिया असेसमेंट के तहत ही उनका म्यूटेशन होगा.

Next Article

Exit mobile version