कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि वह 30 दिसंबर को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली का दौरा करेंगी. गुरुवार को नबान्न भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 30 दिसंबर को संदेशखाली में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उस दिन मंच पर वह जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र वितरण भी करेंगी. इसके अलावा इलाके के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. इससे संदेशखाली के करीब 20 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, जबरन जमीन पर कब्जा करने सहित कई मामले सामने आये थे. इसके खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था. क्षेत्र की कई महिलाओं ने दावा किया कि तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उसके कुछ आदमियों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और उनका यौन उत्पीड़न किया. संदेशखाली कांड के सामने आने के बाद ममता बनर्जी पहली बार वहां का दौरा करेंगी. उस समय, मुख्यमंत्री से जब संदेशखाली दौरे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह बाद में संदेशखाली का दौरा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है