इडी ने कोर्ट में कहा- अर्पिता के फ्लैट से बरामद 50 करोड़ रुपये पार्थ के ही

प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 54 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया हुई शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:04 AM

नियुक्ति घोटाला प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 54 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया हुई शुरू कोलकाता. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आखिरकार गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी समेत कुल 54 आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को अदालत में चार्ज गठन यानी आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. विचार भवन (बैंकशॉल कोर्ट परिसर) स्थित स्पेशल पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में मामले से जुड़े सभी लोग मौजूद थे. आरोप गठन की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आयी. अदालत में इडी की ओर से विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा गया कि मामले की जांच में अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से बरामद करीब 50 करोड़ रुपये पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ही थे. वह उक्त फ्लैट का इस्तेमाल करते थे. इडी के अनुसार, पूछताछ में अर्पिता ने ये बातें स्वीकार की हैं. इधर, मामले के एक अन्य आरोपी व वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व चेयरमैन और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को लेकर इडी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. कुंतल व अन्य आरोपियों ने अयोग्य अभ्यर्थियों से रुपये एकत्रित किये. 22 जुलाई, 2022 को पूर्व शिक्षा मंत्री चटर्जी के नाकतला स्थित आवास पर इडी ने छापेमारी की थी. उसी दिन उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों में दबिश दी गयी. उसके टॉलीगंज व बेलघरिया आवास में तलाशी कर करीब 49.8 करोड़ रुपये नकद व पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा मूल्य के गहने जब्त किये गये. इडी की जांच में पार्थ व अर्पिता के नाम से बीरभूम व अन्य जगहों पर बेनामी अचल संपत्तियों का भी पता चला. चटर्जी की ओर से पहले ही दावा किया गया है कि अर्पिता के आवास से मिले रुपये उनके नहीं हैं. चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू होने के ठीक एक दिन पहले ही यानी गत बुधवार को इडी की ओर से स्कूलों में नियुक्तियों के घोटाले की जांच से संबंधित दस्तावेज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में जमा कर दिये गये थे. गुरुवार को चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील ने आरोपियों को लेकर तथ्य पेश किये. इसी दिन, पार्थ चटर्जी की ओर से उक्त मामले से खुद को बरी करने के लिए आवेदन किया गया. शुक्रवार को अर्पिता मुखर्जी, कुंतल घोष, माणिक भट्टाचार्य समेत अन्य आरोपी भी यह आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version