कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी-बस्तियों में सर्दी के मौसम में आये दिन आग लगने की घटनाओं पर चिंता जतायी. गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न में कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल में कोलकाता के न्यूअलीपुर इलाके में दुर्गापुर ब्रिज के नीचे झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग पर चिंता जतायी. इसका जिक्र करते हुए ममता ने कहा : इस आग की वजह से दुर्गापुर ब्रिज को भारी नुकसान पहुंचा है. ममता ने कहा कि दुर्गापुर ब्रिज के नीचे जो घटना घटी है, वह अलाव तापने का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि ठंड के समय अलाव तापने से कई जगह आग लग रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ टीम भेज कर दुर्गापुर ब्रिज का परीक्षण किया गया है, जिसमें आग से ब्रिज को काफी नुकसान होने का पता चला है. ऐसे में उस ब्रिज की मरम्मत करने की जरूरत है और इसपर काफी पैसे खर्च होंगे. ममता ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को आग को लेकर सावधान रहने को कहा.
ममता बनर्जी ने यह भी उल्लेख किया कि दुर्गापुर ब्रिज के पास जहां आग लगी, वह जमीन रेलवे की है. उन्होंने रेलवे से भी अनुरोध किया कि अपनी जमीन पर मौजूद सभी चीजों को लेकर वे अधिक सतर्क रहें. उन्होंने कहा : हम रेलवे की जमीन से किसी को जबर्दस्ती हटाने की बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आग से काफी नुकसान हो रहा है.
कुहासा में नाइट ट्रैवल से बचने की अपील : इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से सर्दी के मौसम में कुहासा को लेकर भी सावधान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी काम नहीं होने पर अभी रात के समय कुहासा में यात्रा करने से बचें. ममता ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने का अनुरोध किया. ममता ने कहा कि अभी रात के वक्त काफी कुहासा हो रहा है, इसलिए बहुत धीरे-धीरे गाड़ी चलायें, ताकि कोई दुर्घटना न हो.
कांग्रेस पर टिप्पणी से इनकार : आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुरुवार को सवाल पूछा गया. उन्होंने इस सवाल का साफ जवाब नहीं दिया. ममता बनर्जी ने कहा : मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती. मैं सभी राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं. मैं सभी को नये साल की शुभकामनाएं देती हूं.
एक जनवरी को मनेगा तृणमूल का स्थापना दिवस
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को नववर्ष की भी अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा : एक जनवरी को हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) का स्थापना दिवस भी है. हम हर साल उस दिन को मां-माटी-मानुष दिवस के रूप में मनाते हैं. तृणमूल द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें हजारों यूनिट ब्लड एकत्रित किया जायेगा. इससे कई असहाय लोगों या दुर्घटनाग्रस्त या अन्य घटनाओं वाले लोगों को सहायता मिलती है. पार्टी 26 साल पूरा कर 27वें साल में प्रवेश करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है