बेहतर राशन व्यवस्था के लिए केंद्र ने की प्रशंसा
राज्य में राशन व्यवस्था को बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की केंद्र सरकार ने प्रशंसा की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने पत्र लिखा है.
कोलकाता : राज्य में राशन व्यवस्था को बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की केंद्र सरकार ने प्रशंसा की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने पत्र लिखा है. साथ ही एक देश एक राशन कार्ड व्यवस्था को राज्य में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को उन्होंने अनुरोध भी किया है.
गौररतलब है कि राशन ग्राहकों के कार्ड को आधार के साथ जोड़ने का काम चल रहा है. करीब सवा सात करोड़ राशन कार्ड को आधार के साथ जोड़ा गया है. श्री पासवान ने अपने पत्र में लिखा है कि आधार के साथ जोड़ने व इलेक्ट्रॉनिक पॉयंट ऑफ सेल्स (इ-पॉस) यंत्र के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरण कर राशन व्यवस्था को बेहतर तरीके से स्थापित किया गया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.
हालांकि पत्र में उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि बायोमेट्रिक पद्धति से आधार की जांच का माध्यम अभी भी राज्य के राशन दुकानों में शुरू नहीं हुआ है. हालांकि राज्य के खाद्य अधिकारियों का कहना है कि इस दिशा में भी काम तेजी पर है. अप्रैल से इसे चालू कर दिया जायेगा. खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक आगामी 31 मार्च के भीतर संयुक्तिकरण का काम पूरा हो जायेगा. नये राशन कार्डों को राशन ग्राहकों के घर पर डाक के जरिये भेजा जायेगा.
पत्र में एक देश एक राशन कार्ड की नीति का भी उल्लेख किया गया है. जून महीने से देश भर में इसे चालू किया जाना है. हालांकि बंगाल सरकार इसके लिए राजी नहीं है. केंद्र का कहना है कि नयी पद्धति में राज्य सरकार को कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा. यह व्यवस्था चालू होने से राशन व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. इस बीच 12 राज्यों ने इस व्यवस्था को अपना लिया है.