चेतला. शुक्रवार से लापता थी महिला, घटनास्थल से बरामद हुई जहर की दो बोतल
संवाददाता, कोलकाता चेतला थाना क्षेत्र के राजा संतोष रोड स्थित एक होटल से संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश मिली है. वह एक बैंक की कर्मचारी थी. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतका की शिनाख्त सुमना परुआ (मंडल) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 38 वर्ष थी. वह कसबा थाना अंतर्गत प्रांतिक पल्ली इलाके की निवासी थी. वह गत शुक्रवार से लापता थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी वहां पहुंचे. महिला को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई. घटनास्थल से जहर की दो बोतलें बरामद हुईं हैं, हालांकि वहां से कोई नोट नहीं मिला है. जांच की तहत पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किये हैं. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है.सूत्रों के अनुसार, सुमना गत शुक्रवार से लापता थी. काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तब उसके परिजनों ने कसबा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके 24 घंटे के भीतर ही उन्हें सुमना की मौत के बारे में सूचना मिली. यह बात सामने आ रही है कि शुक्रवार को ही सुमना ने होटल का एक कमरा किराये पर लिया था. वह होटल के रूम नंबर-301 में ठहरी थी. कमरे में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकली थी. शनिवार की सुबह होटल के कर्मचारी रूम सर्विस के लिए पहुंचे. कमरे के बाहर लगी घंटी कई बार बजाने व आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद कर्मचारी कमरे की दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और देखा कि सुमना अचेत हालत में पड़ी हुई है. घटना की सूचना चेतला थाने को दी गयी और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी.
पुलिस हर पहलु से कर रही मामले की जांच
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. शनिवार की शाम तक उक्त मामले में थाने में किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है