सांकराइल से भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन बरामद होने से हड़कंप, खरीदने से पहले परख लेंपुलिस व खाद्य प्रसंस्करण विभाग सतर्क, टास्क फोर्स का हुआ गठनकुंदन झा, हावड़ा कहीं अनजाने में आप भी तो चाइनीज लहसुन नहीं खा रहे हैं? क्योंकि इन दिनों बाजार में चाइनीज लहसुन भी बिक रहा है. इसलिए लहसुन खरीदते समय सतर्कता बरतें. हाल ही में सांकराइल के धुलागढ़ इलाके से भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन बरामद किया गया. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस और खाद्य प्रसंस्करण विभाग सतर्क हो गये हैं. बाजारों में चाइनीज लहसुन को पहुंचने से रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स में पुलिस के साथ खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. यह टास्क फोर्स हावड़ा सब्जी बाजार, धुलागढ़ बाजार सहित शहर के सभी बड़े सब्जी बाजारों पर नजर रखेगा. अगर कोई चाइनीज लहसुन बेचते मिला, तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि सांकराइल थाने की पुलिस ने विगत बुधवार को एक गोदाम में छापेमारी करते हुए 254 बोरा चाइनीज लहसुन जब्त किया था. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. 2014 से ही भारत में प्रतिबंधित है चाइनीज लहसुन चाइनीज लहसुन वर्ष 2014 से ही भारत में प्रतिबंधित है. यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. इसकी फसल में मिथाइल ब्रोमाइड नामक एक केमिकल का उपयोग किया जाता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है. यही कारण है कि भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया था. बावजूद इसके चोरी-छुपे बाजारों में इसकी बिक्री होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है