कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना इलाके में एक बच्ची पर अत्याचार करने का आरोप उसके मौसा-मौसी पर लगा है. जानकारी के अनुसार, तीन महीने की उम्र में ही उक्त बच्ची के माता-पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद उसकी परवरिश, उसके मौसा-मौसी ही कर रहे थे. बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्ची के सहपाठियों ने उसके शरीर पर जख्म देखे और इसकी जानकारी अपने-अपने अभिभावकों को दी. बच्ची के स्कूल आने के बाद सहपाठी और उनके अभिभावक बच्ची को लेकर सोनारपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित बच्ची से बात की, तो उसने सारी बात बतायी. चिकित्सीय जांच के बाद पुलिस ने बच्ची को एक होम में भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है