बशीरहाट. बशीरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के सेनपाड़ा इलाके में आवास योजना के मकान को बिक्री कर घर की प्रमुख महिला फरार है. उनका फोन भी बंद है. बशीरहाट नगरपालिका की ओर से इसे लेकर थाने में शिकायत की गयी है. जानकारी के मुताबिक, जिस उपभोक्ता पर आवास योजना का मकान बेचने का आरोप लगा है. उसका नाम अंजना सेन है. वर्ष 2018-19 में अंजना के नाम से आवास योजना के तहत राशि आवंटित की गयी. उसने उन पैसों से एक मकान बनाया और उसे बेच दिया है. नियम यह है कि सरकारी योजना का घर बिक्री नहीं किया जा सकता है. फिलहाल घर बंद अवस्था में है. नगरपालिका की ओर से महिला की खोज की जा रही है. वार्ड नंबर 14 के पार्षद भास्कर मित्रा ने कहा कि घर के सामने से आवास योजना का शिलापट्ट भी हटा दिया गया है. वहीं अंजना ने जिस व्यक्ति को मकान बेचा है, वह भी नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है