Dhanbad News:निगम ने स्वीपिंग मशीनों से शुरू की सड़कों की सफाई

Dhanbad News:धनबाद नगर निगम ने स्वीपिंग मशीन से शहर के प्रमुख मार्गों की सफाई शुरू कर दी है. पांच मैकेनिक रोड स्वीपिंग मशीनें उतारी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:04 AM

Dhanbad News:धनबाद नगर निगम ने मैकेनिक स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई शुरू कर दी है. एक साथ पांच मैकेनिक रोड स्वीपिंग मशीनें उतारी गयी हैं. यह मशीन प्रतिदिन रणधीर वर्मा चौक से भूईफोड़ मंदिर, सिटी सेंटर से समाहरणालय तक, डीआरएम चौक से रांगाटांड़ होते हुए बेकारबांध-एलसी रोड तक, रांगाटांड़ चौक से गया पुल, बैंक मोड़ ब्रिज होते हुए बिरसा मुंडा चौक तक, जेपी चौक से धनसार थाना होते हुए कतरास मोड़ तक, जेपी चौक बैंक मोड़ से मटकुरिया चेक पोस्ट तक, मटकुरिया चेक पोस्ट से करकेंद मोड़ तक, बिरसा चौक से जोड़ाफाटक तक स्वीपिंग मशीन चलायी जा रही है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि उपरोक्त रूट पर प्रतिदिन स्वीपिंग मशीन चलायी जा रही हैं. नगर निगम ने हीरापुर व पुराना बाजार में हटाया अतिक्रमण धनबाद. नगर निगम ने गुरुवार को हीरापुर व पुराना बाजार में अतिक्रमण हटाया. हीरापुर में जनता फॉर्मेसी के पास अवैध चबूतरा को जेसीबी से तोड़ा गया. पुराना बाजार डीएवी स्कूल के पास सात फुटपाथ दुकानों व दो गुमटी को हटाया गया. मनईटांड़ में नाली के ऊपर लगायी गयी गुमटी को हटाया गया. नगर आयुक्त रविराज के निर्देश पर इंफोर्समेंट टीम ने यह कार्रवाई की. अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हीरापुर, पुराना बाजार व मनईटांड़ के लोगों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version