कोलकाता. रेलवे प्रणाली के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवधिक ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) और ट्रैक रखरखाव महत्वपूर्ण है.
आठ दिसंबर को हावड़ा मंडल में हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल, बर्दवान-हावड़ा और खाना-गुमानी खंड में ओएचई और रेल लाइनों का रखरखाव कार्य किया जायेगा. उक्त कार्य के लिए हावड़ा मंडल के उक्त सेक्शनों में रविवार को यातायात और बिजली ब्लॉक की योजना है. ऐसे में हावड़ा मंडल की 11 ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के गति को नियंत्रित किया गया है. एक ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.
रविवार को रद्द की गयी ईएमयू लोकल ट्रेनों में सेवड़ाफुली स्टेशन से 37415, हावड़ा स्टेशन से 37315, 36823, 36825, 36033, तारकेश्वर स्टेशन से 37416, 37326, बर्दवान स्टेशन से 36840, 36844, चंदनपुर स्टेशन से 36034, बंडेल स्टेशन से 37749, कटवा स्टेशन से 37748 हैं. 8 दिसंबर को 13053 हावड़ा – राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस को 60 मिनट, 12509 एसएमवीटी बेंगलुरु- गुवाहाटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 60 मिनट और 03048 रामपुरहाट – हावड़ा विश्वभारती फास्ट पैसेंजर को मार्ग में 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
इसके अलावा, 03035 कटवा-अजीमगंज स्पेशल अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 12:00 बजे के बजाय 12:30 बजे कटवा स्टेशन से रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है