घोला : कोलकाता उत्तर भाजपा जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़

भाजपा के कोलकाता उत्तर जिला के उपाध्यक्ष शेख रमजान अली मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थकों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 2:18 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के घोला थाना क्षेत्र के बिलकांदा-2 के बूथ संख्या 237 पर भाजपा के कोलकाता उत्तर जिला के उपाध्यक्ष शेख रमजान अली मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थकों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. भाजपा नेता पर पिस्तौल की बट से भी हमला करने का आरोप है. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. भाजपा नेता का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट भी. उन्होंने घोला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दमदम से भाजपा प्रत्याशी शीलभद्र दत्त ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस लोगों को डराकर वोट लूटने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे असफल रहे है. उन्होंने कहा कि तृणमूल दमदम से हार रही है. वहीं, तृणमूल का कहना है कि इलाके में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा था, उसी दौरान भाजपा नेता ने मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश की, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद विवाद बढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version