जगदल के विधायक ने लगाये शुभेंदु पर भ्रष्टाचार के आरोप
जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम कई बार पीली फाइल में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ सबूत होने का दावा कर चुके हैं
बैरकपुर. जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम कई बार पीली फाइल में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ सबूत होने का दावा कर चुके हैं. अब उन्होंने पीली फाइल में राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सबूत होने का दावा किया है. उन्होंने शनिवार को जगदल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुभेंदु अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने अर्जुन सिंह की मदद से कई लोगों को नौकरी दिलवायी है. इस कारण भाजपा से टिकट दिलवाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. सोमनाथ श्याम ने आरोप लगाया कि आने वाले समय में पीली फाइल खुलने पर शुभेंदु ने कितना भ्रष्टाचार किया है, सब सामने आयेगा. भाजपा का कोई सिद्धांत नहीं है. इस कारण ही अर्जुन सिंह जैसे नेता को दोबारा टिकट दिया गया.