राज्यपाल नाराज, राष्ट्रपति को पत्र लिख की शिकायत

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कहा कि बंगाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना संविधान का उल्लंघन है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 2:03 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कहा कि बंगाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना संविधान का उल्लंघन है. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को पत्र तब लिखा जब विधानसभाध्यक्ष विमान बनर्जी ने टीएमसी के दो विधायकों रेयात हुसैन सरकार और सायंतिका बनर्जी को शपथ दिलायी, जबकि बोस ने इस काम के लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष को अधिकृत किया था. राजभवन के अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने विधानसभाध्यक्ष के संवैधानिक रूप से अनुचित कदम के बारे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है.

मैंने वही किया, जो करना उचित था : बिमान बनर्जी

राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को पत्र लिखे जाने के विषय में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी कहा : यह जानकर मुझे खुशी हो रही है. यदि राज्यपाल ने ऐसा पहले किया होता, तो मुझे और अधिक खुशी होती. क्योंकि हमने राष्ट्रपति को पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी. मैंने वही किया, जो करना उचित था. उन्होंने बताया कि ‘विधानसभा रूल्स ऑफ बिजनेस’ के अध्याय क्रमांक 2 की धारा 5 के अनुसार सायंतिका और रेयात हुसैन को शपथ दिलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version