तूफान प्रभावितों को सरकार देगी 1.20 लाख : अभिषेक
चुनाव आयोग अनुमति दे या न दे, ममता बनर्जी की सरकार जलपाईगुड़ी में तूफान से प्रभावितों को एक लाख 20 हजार रुपये देगी
कोलकाता. चुनाव आयोग अनुमति दे या न दे, ममता बनर्जी की सरकार जलपाईगुड़ी में तूफान से प्रभावितों को एक लाख 20 हजार रुपये देगी. क्षतिग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर प्रभावितों के अकाउंट में राशि पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि आयोग चाहे, तो सरकार के खिलाफ कदम उठा सकता है, लेकिन राज्य सरकार आर्थिक मदद करेगी. उन्होंने कहा कि कई जगह इस तरह की अनुमति दी गयी है. ऐसे में बंगाल सरकार को यह अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती.