33 लाख का सोना जब्त, बांग्लादेशी गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में यात्रियों के तलाशी के दौरान एक बांग्लादेशी को पकड़ा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 9:02 PM
कोलकाता.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में यात्रियों के तलाशी के दौरान एक बांग्लादेशी को पकड़ा, जिसके कब्जे से सोने के चार बिस्कुट जब्त किये गये. आरोपी का नाम हृदय बताया गया है, जो ढाका का निवासी है. आरोपी के कब्जे से जब्त किये गये सोने के बिस्कुटों का वजन करीब 467 ग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी और जब्त सोने के बिस्कुटों को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.