पत्नी पर जानलेवा हमला
कांकसा थाने में आरोपी पति का सरेंडर
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के सुंदीयाडा गांव में पराये मर्द से अवैध संबंध को लेकर पत्नी पर जानलेवा हमले की घटना हुई. धारदार हथियार से किये गये वार से रक्तरंजित महिला को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. घटना के बाद आरोपी पति सुमंत लोहार ने थाने में जाकर समर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि बुधवार को जब घर से सुमंत लोहार कहीं निकला था, तभी उसका दोस्त वहां पहुंच गया. काफी देर बाद जब सुमंत लोहार अपने घर लौटा, तो अंदर पत्नी के साथ पराये मर्द को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस पर आरोपी आग-बबूला हो गया और धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा वार कर दिया. इस बीच, मौका पाकर सुमंत का दोस्त वहां से फरार हो गया. पत्नी को लहूलुहान करने के बाद आरोपी पति ने अपने उस दोस्त को भी तलाशा, पर तब तक वह चंपत हो गया था. उसके बाद आरोपी सुमंत ने कांकसा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है