फंदे से लटकता युवती का शव बरामद
पुलिस ने मृत युवती का नाम मिली मुखी (19) बताया है जो रघुनाथपुर थाना के जयचंडी इलाके की रहने वाली थी.
पुरुलिया. फंदे से लटकता युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मृत युवती का नाम मिली मुखी (19) बताया है जो रघुनाथपुर थाना के जयचंडी इलाके की रहने वाली थी. पुलिस तथा परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात भी भोजन करने के बाद मिली अपने कमरे में सोने चली गयी थी. रात के लगभग 11:30 बजे परिवार के लोगों ने देखा वह अपने कमरे में फंदे से लटक रही है. परिवार के लोगों ने तुरंत उसे फंदे से उतर कर रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी रघुनाथपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर शुक्रवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए मामले के छानबीन आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है