डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम

शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के दिनों में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को कम करने और प्लास्टिक से होने वाले खतरे को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:17 PM

दुर्गापुर.

शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के दिनों में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को कम करने और प्लास्टिक से होने वाले खतरे को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को स्टील टाउनशिप के चंडीदास बाजार इलाके में निगम और डीएसपी नगर प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के तहत छोटे व्यवसयियों में लीफलेट वितरण करने के साथ डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए कई जानकारी दी गयी. इसके साथ प्लास्टिक के उपयोग व उसे जहां तहां फेकने से हो रही समस्याओं से लोगों को अवगत कराया गया. यह कार्यक्रम निगम के एक नंबर बोरो के एसआइ अतनु रूद्र द्वारा आयोजित किया गया था. मौके पर नगर निगम की प्रशासक मंडली सदस्य राखी तिवारी, अमिताभ बनर्जी, पूर्व पार्षद धृति बनर्जी जालान, मोनीदास गुप्ता सहित डीएसपी के कई अधिकारी मौजूद थे. राखी तिवारी ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए निगम पूरी तरह सजग है.

विभिन्न वार्ड के अधीन बस्ती के लोगों को सफाई पर ध्यान देने के साथ-साथ छोटे-छोटे बाजारों में व्यवसायियों द्वारा की जा रही गंदगी को बंद करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल जमाव का मुख्य कारण जल निकासी है. बाजारों में छोटे व्यवसायी प्लास्टिक एवं गंदगी को नालों में बहा देते हैं. जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है और जलजमाव हो जाता है. जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है. जिससे मच्छर जनित रोग फैलने की आशंका रहती है. इन समस्याओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version