पानी की बर्बादी रोकने के लिए केएमसी करेगा सर्वे

महानगर में कई इलाकों में सैकड़ों लीटर पेयजल को यूं ही बहा दिया जाता है. पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता नगर निगम ने महानगर में क्षेत्रवार सर्वेक्षण की योजना बनायी है. ताकि, महानगर में कहां सड़क पर नल में टोटी नहीं लगी है, क्योंकि, टोटी के अभाव में निगम के वाटर स्टैंड पोस्ट (नल) से पानी बहते रहता है. इस संबंध में निगम आयुक्त कार्यालय से जलापूर्ति विभाग को यह निर्देश पहले ही दिया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पानी की बर्बादी पर चिंता जतायी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:25 PM

कोलकाता.

महानगर में कई इलाकों में सैकड़ों लीटर पेयजल को यूं ही बहा दिया जाता है. पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता नगर निगम ने महानगर में क्षेत्रवार सर्वेक्षण की योजना बनायी है. ताकि, महानगर में कहां सड़क पर नल में टोटी नहीं लगी है, क्योंकि, टोटी के अभाव में निगम के वाटर स्टैंड पोस्ट (नल) से पानी बहते रहता है. इस संबंध में निगम आयुक्त कार्यालय से जलापूर्ति विभाग को यह निर्देश पहले ही दिया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पानी की बर्बादी पर चिंता जतायी है. निगम के सूत्रों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि जिन सड़कों पर निगम के नल या स्टैंड पोस्ट में टोटी नहीं हैं, वहां प्लास्टिक के नल लगाये जायेंगे. महानगर में लगभग 17,000 स्टैंड पोस्ट हैं. ऐसे में कहा-कहां नलों में टोटी नहीं है, इसका पता लगाने के लिए जलापूर्ति विभाग को सर्वे करने को कहा गया है.

निगम के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि निगम आयुक्त ने महानगर में क्षेत्रवार सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है. जहां भी नल में टोटी नहीं लगी है, उन्हें चिह्नित कर टोटी लगाने का निर्देश दिया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि हर बार हम नलों में टोटी लगा देते हैं, पर कुछ स्थानीय लोग इसे तोड़ देते हैं. अधिकारी ने बताया कि इस पर रोक लगाने के लिए मेयर फिरहाद हकीम के निर्देश पर हम ऐसे इलाकों को चिह्नित कर वहां के स्टैंड पोस्ट बंद कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version