बनगांव कोर्ट के कुछ वकीलों पर अदालत की अवमानना का मामला

उत्तर 24 परगना के बनगांव कोर्ट में कुछ वकीलों पर जज के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:22 AM

प्रतिनिधि, बनगांव

. उत्तर 24 परगना के बनगांव कोर्ट में कुछ वकीलों पर जज के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. आरोप है कि वे लोग जज से विवाद करने लगे थे.

इस मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट ने कड़ी कार्रवाई की है. उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आदेश जारी किया गया है. बनगांव बार एसोसिएशन के सचिव समीर दास समेत वकील कृष्ण घोष, नरोत्तम घोष, विश्वजीत विश्वास उर्फ हंस विश्व, सुप्रिय बनर्जी, तापस विश्वास और लॉ क्लर्क मनोज साहा के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर किया गया है. बाद में जब यह मामला कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देबांशु बसाक के डिवीजन बेंच में लाया गया, तो मामले को देखने के बाद वकीलों के खिलाफ अदालत की अवमानना का आदेश जारी किया गया. हाई कोर्ट ने कहा है कि अगले चार सप्ताह बाद मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों को बताना होगा कि उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाय.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बनगांव कोर्ट में जजों और कुछ वकीलों के बीच विवाद चल रहा है, जिसके चलते कुछ वकीलों ने कई जजों के कोर्ट रूम का बहिष्कार किया है. अप्रैल माह में वकीलों का एक समूह बनगांव फास्ट ट्रैक टू कोर्ट के जज के साथ विवाद में उलझ गया था. इस बार हाइकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. बनगांव बार एसोसिएशन के सचिव समीर दास का दावा है कि बार पद पर होने के कारण ही उनका नाम लाया गया है. जज के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. जो कहना होगा, वह हाइकोर्ट में कहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version