नदिया : भाजपा के कार्यकर्ता पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा
कृष्णानगर स्टेशन से सटे गाय बाजार के पास भाजपा समर्थक पिता-पुत्र को बेहरमी से पीटा गया. दोनों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कल्याणी. कृष्णानगर स्टेशन से सटे गाय बाजार के पास भाजपा समर्थक पिता-पुत्र को बेहरमी से पीटा गया. दोनों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कृष्णानगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी का एक कार्यक्रम था. इसमें भाजपा कार्यकर्ता विश्वजीत माझी (34) और उसके पिता रामबाबू माझी भी शामिल हुए थे. आरोप है कि जब दोनों घर लौटने लगे, तो कृष्णानगर स्टेशन से सटे गाय बाजार के पास भटजंगला ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 177 के तृणमूल सदस्य सुबोध दास और उनके सहयोगियों ने दोनों पर रॉड व डंडे से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कृष्णानगर उत्तर भाजपा के जिला अध्यक्ष अर्जुन विश्वास घायल पार्टी कार्यकर्ताओं को देखने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमले के आरोपियों को जल्द सजा नहीं मिली, तो भाजपा वृहद आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है