एएसआइ के घर दिनदहाड़े चोरी, सोने के गहने और नकदी उड़ा ले गये चोर
एएसआ संजय आकुली पुरुलिया थाने में कार्यरत हैं. इस समय वह बैरकपुर में ट्रेनिंग के लिए गए हुए हैं.
एएसआइ संजय आकुली फिलहाल पुरुलिया थाने में हैं तैनात दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित हाउसिंग कॉलोनी इलाके में शुक्रवार की सुबह एएसआइ पर पर कार्यरत संजय अकुली के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में लोग आतंकित हो गए. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच शुरू की. चोरों ने पुलिस अधिकारी के घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे व अलमारी में रखे कई सोने के गहने एवं नकद 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सिटी सेंटर हाउसिंग के डी-6 क्वार्टर में हुई है. एएसआ संजय आकुली पुरुलिया थाने में कार्यरत हैं. इस समय वह बैरकपुर में ट्रेनिंग के लिए गए हुए हैं. संजय अपनी पत्नी साथी अकुली एवं बेटे और बेटी के साथ दुर्गापुर के सिटी सेंटर हाउसिंग क्वार्टर में रहते हैं. साथी अकुली ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे बेटे को स्कूल से लाने गयी थी. 12 बजे जब घर लौटी तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि अलमारी खुली हुई है. घर के सामान बिखरे पड़े हैं. चोरों ने अलमारी में रखे 15 हजार रुपये नकद और कुछ सोने-चांदी के आभूषण की चोरी की है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि जब पुलिस का घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा. इस बारे में पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच शुरू की गयी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है