छड़ व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, पांच घंटे तक जाम की सड़क

मौजीपुर गांव में गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने छड़ व्यवसायी उदय कुमार (37 वर्ष) को उसके घर के समीप ही गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:55 AM

प्रतािनिधि, फतुहा नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव में गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने छड़ व्यवसायी उदय कुमार (37 वर्ष) को उसके घर के समीप ही गोली मार कर हत्या कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले शुक्रवार की सुबह टायर जला फतुहा पटना स्टेट हाइवे 106 को जाम कर दिया. करीब पांच घंटे तक लगे जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी, नदी थाना, फतुहा, दीदारगंज और दनियावां थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उदय कुमार गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे मौजीपुर बाजार स्थित छड़ दुकान बंद कर बाइक से मौजीपुर घर के लिए निकले थे. दुकान से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित घर के दरवाजे के पास पहुंचते ही उनका पीछा कर रहा एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कनपटी में सटा कर गोली मार कर फरार हो गये.

10 साल से मौजीपुर में कर रहे थे बिजनेस :

ग्रामीणों ने बताया कि उदय कुमार नेक दिल इंसान थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. उदय कुमार पिता रामा राय मूल रूप से वैशाली जिला के रहने वाले थे. उदय पिछले दस साल से अपने ससुराल मौजीपुर में ही अपना बिज़नेस कर घर बना कर रह रहे थे. वे एक अच्छे व्यवसायी थे. उनकी हत्या अपराधियों ने किन कारणों से की. अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनके बिजनेस पार्टनरों से भी पूछताछ कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. नदी थाना पुलिस और फतुहा डीएसपी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं :

डीएसपी फतुहा वन निखिल कुमार के साथ नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना स्थल की एफएसएल की टीम ने जांच की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version