आसनसोल.
ऑपरेशन सतर्क के तहत आसनसोल मंडल के आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. शुक्रवार को ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने ट्रेन संख्या 12351 अप में सवार होकर मधुपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद एच-1 केबिन (कोच नंबर 223807/सी) में एक यात्री का संदिग्ध व्यवहार देखा और जांच करने पर यात्री के सामान में शराब की बोतलें जब्त कीं, कीमत 17,760 है. इसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर आरपीएफ जसीडीह को सौंप दिया गया.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है