दो हजार रुपये और मोबाइल लूटा
पुरुलिया. छुरा मारकर बाइक सवार से मोबाइल और दो हजार रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गये. गुरुवार रात जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर लुदुरका सड़क के धानारा गांव से कुछ दूरी पर यह घटना हुई. इस हमले में बाइक सवार कार्तिक महतो घायल हो गया. पुलिस की मदद से उसे पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कार्तिक महतो ने बताया गुरुवार रात काशीपुर लुदुरका सड़क से वह अपने घर गोलकुंडा लौट रहा था. धानारा गांव से कुछ दूरी पर अचानक दो बाइक पर पांच लोग पहुंचे और उसकी मोटरसाइकिल को रोक दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उनमें से एक व्यक्ति ने छुरे से उसपर हमला कर दिया. उसके पास रखे दो हजार रुपये और एक मोबाइल फोन उन्होंने लूट लिया और काशीपुर की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. इस घटना के बाद कार्तिक महतो काफी आतंकित था. पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है