मानबाजार में दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान, चक्काजाम कर जताया प्रतिवाद

दूषित पानी की आपर्ति की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी, पर उनके कान पर जूं नहीं रेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:35 PM

ग्रामीणों ने दी चेतावनी स्थिति नहीं सुधरी, तो करेंगे बड़ा आंदोलन पुरुलिया. पिछले डेढ़ माह से जिले के मानबाजार थाना क्षेत्र के नामपाड़ा में नलों से दूषित जल की आपर्ति हो रही है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. इससे वहां गाड़ियों का जाम लग गया. खबर पाकर मानबाजार थाने की पुलिस और मानबाजार के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) देवाशी धर वहां पहुंचे और प्रदर्शनरत लोगों को जल्द ही स्वच्छ जल की आपर्ति कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर वहां प्रदर्शन थमा और आवाजाही सामान्य हुई. स्थानीय आंदोलनकारी सुलेखा गोस्वामी, तपन मुखर्जी ने शिकायत की कि मानबाजार शहर के नामपाड़ा में बीते डेढ़ माह से नलों में गंदा पानी आ रहा है. कई जगह पानी में कीड़े भी पाये गये हैं. यह पानी पीने लायक नहीं है. दूषित पानी की आपर्ति की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी, पर उनके कान पर जूं नहीं रेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले एक दिसंबर को भी उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था. तब भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जल्द ही स्वच्छ जल की आपूर्ति करने का भरोसा दिया था. लेकिन आज तक स्थिति वही है. कुछ भी नहीं बदला है. समय-समय पर नल से दूषित व गंदा पानी आता है, जिसे पिया नहीं जा सकता. इस माह अब तक दो बार ग्रामीण मसले को लेकर सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जता चुके हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बीडीओ ने कहा कि मसले का जल्द हल कर लिया जायेगा. पीएचइ विभाग से संपर्क किया गया है. अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version