सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरी गाज

सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर गुरूवार की देर रात सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:36 PM

मुंगेर. सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर गुरूवार की देर रात सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां प्रसव केंद्र में चिकित्सक के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं कई वार्डों में परिचारिकाओं के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. साथ ही वार्डों में मरीजों को सुविधा नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित वार्ड के इंचार्ज से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है.

सिविल सर्जन गुरुवार की रात 9.36 बजे से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने इमरजेंसी, आईसीयू, एक्स-रे, सीटी स्कैन, पुरुष मेडिकल व सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव केंद्र, एमसीएच वार्ड, एनआरसी तथा एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था न होने तथा वार्डों में गंदे चादर को देखकर सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया.

प्रसव केंद्र में चिकित्सक मिली अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान प्रसव केंद्र में डॉ स्वाति अटोलिया अनुपस्थित मिली. जहां एक प्रसुता को पोस्ट एकलेमसिया के बाद चिकित्सक नहीं होने के कारण रेफर किया गया. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने सख्त नाराजगी जताई. साथ ही डॉ स्वाति अटोलिया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. हालांकि इस दौरान सभी स्टॉफ नर्स ड्यूटी पर पायी गयी. सिविल सर्जन ने निर्देशित किया कि तीनों शिफ्ट में अपने निर्धारित ड्यूटी के दौरान चिकित्सक मौजूद रहे. चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

एमसीएच वार्ड में नहीं हो रहा था नियमित सर्जन का राउंड

प्रसव केंद्र निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (एमसीएच) वार्ड पहुंचे. जहां सिजेरियन प्रसव के बाद 10 प्रसुता भर्ती थी. इस दौरान मरीजों ने नियमित रूप से सर्जन चिकित्सक के राउंड नहीं होने के कारण हो रही परेशानी की शिकायत की. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि हर हाल में वार्ड में नियमित रूप से सर्जन चिकित्सक का राउंड होना सुनिश्चित करेंगे. इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके अतिरिक्त वहां स्टॉफ नर्स प्रियंका भारती के साथ 3 प्रशिक्षु जीएनएम छात्रा कार्य कर रही थी. जिससे सिविल सर्जन ने मरीजों की जानकारी ली.

एसएनसीयू वार्ड में सो रहा था ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड

मुंगेर. सिविल सर्जन के एसएनसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां स्टॉफ नर्स और चिकित्सक डॉ आलोक रंजन मौजूद थे. हालांकि इस बीच वार्ड में तैनात सुरक्षा कर्मी गेट पर ड्यूटी करने की जगह वार्ड के अंदर कुर्सी पर सोता पाया गया. जिसपर सिविल सर्जन ने फटकार लगाते हुए सुरक्षा गार्ड के वेतन को रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इस दौरान अस्पताल में दो अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा कर्मी अनुपस्थित मिले. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताई.

कई इंचार्ज व परिचारिकाओं पर गिरी गाज

मुंगेर. निरीक्षण के दौरान कई वार्ड इंचार्ज तथा परिचारिकाओं पर गाज गिरी. इमरजेंसी वार्ड में परिचारिका किरण कुमारी के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिलने के बाद स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं आईसीयू वार्ड में परिचारिका नीलू कुमारी भी अनुपस्थिति मिली. वहीं वार्ड का संचालन जीनएम छात्राओं द्वारा किये जाने पर सिविल सर्जन पूरी तरह भड़क गये. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि किसी भी शिफ्ट में स्टॉफ अनुपस्थित न रहे इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. पुरूष वार्ड में रानी कुमारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी. वहीं वार्ड में मरीजों को समुचित रूप से कंबल व चादर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर वार्ड इंचार्ज विभा भारती से स्पष्टीकरण पूछा गया. ब्लड बैंक में गेट में ताला लगाकर स्टॉफ रवि कुंदन को सोता पाये जाने पर उससे स्पष्टीकरण पूछा गया है.

एनआरसी वार्ड में मरीज की शिकायत पर भड़के सिविल सर्जन

मुंगेर. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन एनआरसी वार्ड पहुंचे. जहां चिकित्सक के नियमित राउंड नहीं होने पर नाराजगी जताई. साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि पीकू वार्ड या एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सक द्वारा नियमित रूप से वार्ड में राउंड कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं वार्ड में मरीजों द्वारा बच्चों के लिये डाइपर तथा मां को सर्फ या साबुन नहीं उपलब्ध कराये जाने की शिकायत पर सिविल सर्जन पूरी तरह भड़क गये. उन्होंने इंचार्ज को फटकार लगाते हुए वार्ड में मां तथा बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा देने का निर्देश दिया. साथ ही वार्ड इंचार्ज सुलेखा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version