आसनसोल.
निगम के 94 नंबर वार्ड के लोगों ने गुरुवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय जाकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और उन्हें अपने वार्ड में पिछले करीब सात वर्षों से हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया. वार्ड के लोगों ने कहा कि पिछले तकरीबन छह से सात वर्षों से उनके यहां पीने के पानी की समस्या है. कई बार स्थानीय पार्षद से गुहार लगायी गयी है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. इसलिए वे मेयर विधान उपाध्याय मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा की नयी पाइपलाइन बिछाकर 94 नंबर वार्ड इलाके के तालकुड़ी क्षेत्र के लोगों के पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की जायेगी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है