तालाब भराई के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुमारपुर मौजा में एक एकड़ पांच शतक इलाके में स्थित तालाब को अवैध तरीके से भरा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:57 AM

एक दिग्गज प्रमोटर पर तालाब भराई का लगाया है आरोप, जांच कर उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारपुर गांव के लोगों ने उनके इलाके में स्थित एक तालाब को अवैध तरीके से भराई करने के मुद्दे पर शुक्रवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुमारपुर मौजा में एक एकड़ पांच शतक इलाके में स्थित तालाब को अवैध तरीके से भरा जा रहा है. यहां संपत्ति खरीदने वाले एक प्रमोटर ने जमीन की घेराबंदी कर रात के अंधेरे में तालाबों की भराई कर रहा है. जब पता चला तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, इसके बावजूद भी रात के अंधेरे में कार्य जारी है. जिसे लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. गौरतलब है कि शिल्पांचल में तालाब भराई का मामला अभी काफी चर्चा में है. मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी जताने के बाद पुलिस अवैध कारोबार पर नकेल कसने को लेकर रेस है. ऐसे में तालाब भराई को लेकर नगर निगम द्वारा की गयी शिकायतों के आधार पर दर्ज प्राथमिकियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. चार बड़ी हस्तियों और एक मझोले को पुलिस तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें से दो एतराम आजमी और दिनेश गराई पुलिस रिमांड से निकलने के बाद उनकी जमानत हो गयी. तीन लोगों चंदन शर्मा, तापस नंदी और मुन्ना शर्मा को गुरुवार को अदालत में पेश किया. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं. इस हलचल के बीच कुमारपुर के लोगों ने तालाब भराई को लेकर शुक्रवार आंदोलन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया. आंदोलन में शामिल स्थानीय निवासी गोबर्धन मंडल ने कहा कि कुमारपुर मौजा में दाग नंबर 191 में एक एकड़ पांच शतक का एक तालाब है. तालाब के मालिकाना गांव के कुछ लोगों के पास था, जिन्होंने 29 फीसदी हिस्सा एक प्रमोटर को बेच दिया. प्रमोटर इसकी घेराबंदी कर रहा है और रात के अंधेरे में इसकी भराई की सूचना मिलते ही इसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन नहीं रूकने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version