चचेरे भाई की शादी में गये नाबालिग का अपहरण कर जबरन करायी शादी
गौरीचक थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर शादी करा देने का मामला सामने आया है. पटना सदर डीएसपी 2 के निर्देश पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर शादी करा देने का मामला सामने आया है. पटना सदर डीएसपी 2 के निर्देश पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरीचक के महद्दी पुर गांव की हेमंती देवी का कहना है उसका बेटा शुभम कुमार उम्र 16 वर्ष अपने चचेरे भाई की शादी में बरात के साथ चंपानगर बख्तियारपुर गया था. वहां सपहुआ के रहने वाले सुनील राय ने उनके बेटे की जबरन शादी करा दी. उनका आरोप है कि उनके बेटे के अपहरण में कुछ लोगों का हाथ है, जिन लोगों ने उनके बेटे की जबरन किसी लड़की से शादी करा दी. परिवार के लोगों ने बताया कि खोजबीन करते हुए बख्तियारपुर थाना पहुंचे. वहां से एक गांव में पहुंचे जहां उनके बेटे को एक कमरे में बंद करके रखा गया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं करने दिया गया. गौरीचक थाना अध्यक्ष का कहना है कि शादी की नीयत से युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस छानबीन कर रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है