आसनसोल. रानीगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को रानीगंज के वार्ड 88 के हालदार बांध क्षेत्र से हालदार बांध तालाब भरने के आरोप में सीतुल केवड़ा, गणेश केवड़ा, सुभाष केवड़ा, धनजीत केवड़ा नामक चार लोगों को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने चारों आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर जमानत पर रिहा कर दिया. उल्लेखनीय है कि आसनसोल निगम नंबर 2 बोरो कार्यालय द्वारा तालाब भरने की शिकायत के बाद रानीगंज थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जो लोग केला तालाब और इस हालदार बांध तालाब के आसपास के इलाके में गये थे. वे घर के टूटे हिस्सों से सामग्री फेंककर तालाब को भर रहे हैं.
इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है