आसनसोल.
कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल कीआसनसोल शाखा की ओर से नये साल में फरवरी की चार से सात तारीख तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. यह जानकारी शनिवार को आसनसोल के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने गोधूलि स्थित अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियों को भी न्योता जायेगा. आयोजन बंद हो गया. फिर से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा और कुछ चुनिंदा फिल्में, डॉक्यूमेंटरी, शॉर्ट फिल्में दिखाई जायेंगी. आसनसोल के स्थानीय शॉर्ट फिल्ममेकर्स को अपनी लघु फिल्मों के प्रदर्शन से हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही कविता, रेसिटेशन, पेंटिंग आदि का आयोजन किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का स्थान अभी तय नहीं है, पर उम्मीद है कि रबींद्र भवन में फेस्टिवल होगा. सांस्कृतिक उत्सव-2025 के तहत फिल्म फेस्टिवल चलेगा. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा एक सांसद होने से पहले एक महान अभिनेता भी हैं. बाबुल सुप्रियो बेहतरीन गायक हैं. ऐसे लोगों को फेस्टिवल से जोड़ना जरूरी है. इसके अलावा और भी ऐसे कई कलाकार इस फिल्म फेस्टिवल में आएंगे जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा के हो सकते हैं. लेकिन उनकी पहली पहचान फनकार के रूप में है. उस दौरान पूर्व पार्षद बप्पा आचार्य, मधुमिता चटर्जी, भाजयुमो नेता अरिजीत राय, शुभाशीष दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है