चलती लोकल ट्रेन से मां की गोद से गिरी बच्ची, हालत गंभीर
पूर्व बर्दवान जिले के पल्ला रोड रेलवे स्टेशन के पास अप हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन में मां की गोद से एक बच्ची अचानक ट्रेन से नीचे गिर गयी.
बर्दवान-पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के पल्ला रोड रेलवे स्टेशन के पास अप हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन में मां की गोद से एक बच्ची अचानक ट्रेन से नीचे गिर गयी. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी.
शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर परिजनों ने आरपीएफ की मदद से रेल लाइन पर गिरी बच्ची को गंभीर हालत में बरामद कर पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. बाद में उसकी हालत गंभीर होने पर बच्ची को कोलकाता रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि लिलुआ से हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन पकड़कर शुक्रवार रात नौ बजे के करीब एक परिवार बर्दवान आ रहा था. बर्दवान स्टेशन के पहले पल्ला रोड स्टेशन के पास मां की गोद से बच्ची अचानक गिर पड़ी.
शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन आने पर परिजनों ने आरपीएफ की मदद से रेल लाइन से बच्ची को गंभीर हालत में बरामद किया. बताया जाता है कि लिलुआ से उक्त परिवार प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन बर्दवान से पकड़कर राजस्थान जाने वाला था. लेकिन इस घटना से सफर को बीच में ही छोड़ना पड़ा. पल्ला रोड रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन के खुलने के साथ ही उक्त दुर्घटना घटी.