कोलकाता के एक व्यवसायी का असम में अपहरण, फिरौती के तौर पर मांगे गये एक करोड़ रुपये
शहर के एक व्यवसायी का असम में अपहरण किये जाने की खबर है. अपहृत व्यवसायी कोलकाता के करया इलाके का निवासी बताया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 1:05 AM
– कराया थाने में पीड़ित परिवार ने दर्ज करायी शिकायत- कोलकाता पुलिस की तरफ से असम पुलिस से किया गया संपर्क, एक टीम असम रवाना
कोलकाता.
शहर के एक व्यवसायी का असम में अपहरण किये जाने की खबर है. अपहृत व्यवसायी कोलकाता के करया इलाके का निवासी बताया गया है. उसके परिवार वालों को फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती मांगे जाने की खबर है. पीड़ित परिवार की तरफ से करया थाने में इसे लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके बाद ही लालबाजार की तरफ से इस बारे में असम पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी गयी है. इस बीच कोलकाता पुलिस की एक टीम असम रवाना हुई है.पुलिस को शिकायत में बताया गया कि मुन्ना नाम का व्यवसायी कुछ महीने पहले असम गया था. वह गुवाहाटी समेत कई शहरों में चिटफंड का कारोबार करने लगा. उसने लोगों को लालच दिया कि अगर वे उनकी चिटफंड कंपनी में निवेश करते हैं तो दोगुना पैसा वापस मिलेगा.पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने इस लालच में असम में कुछ जमाकर्ताओं से करीब एक करोड़ रुपये निवेश करवा लिये. इसके बाद कोलकाता में अपने घर लौटकर अन्य व्यवसाय करने लगा. इधर, जमाकर्ताओं को निवेश के पैसे वापस नहीं मिलने पर मुन्ना की तलाश शुरू हुई. इस बीच मुन्ना के कोलकाता में होने की जानकारी पाकर मुन्ना को उसकी कंपनी में मोटी रकम निवेश करने का लालच देकर असम बुलाया गया था. वहां पहुंचते ही कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया. यह भी आरोप है कि ””””अपहरणकर्ताओं”””” ने उसे एक घर में बंद कर रखा है. व्यवसायी के घर पर एक फोन आया, जिसमें एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गयी. कोलकाता पुलिस उस घर की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जहां उक्त व्यवसायी को कैद कर रखा गया है. पुलिस ने कहा कि वह अपहृत व्यवसायी को सुरक्षित मुक्त कराने की कोशिश में जुटे हैं.