ममता सहित 40 नेता होंगे तृणमूल के स्टार प्रचारक
सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा.
तीसरे चरण के मतदान के लिए तृणमूल ने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी
कोलकाता. सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा. इस दिन राज्य की चार सीटों (मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद) के लिए वोट डाले जायेंगे. गुरुवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. इस सूची में पहले स्थान पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम है. दूसरे स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और तीसरे नंबर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नाम हैं. तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष, वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, उद्योग मंत्री डॉ शशि पांजा, युसूफ पठान, जून मालिया भी शामिल हैं.