वाहन से 100 किलो गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार
तरबूज सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एगरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है
हल्दिया. तरबूज सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एगरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एगरा थाने की पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया था. अभियान के दौरान जांच के लिए तरबूज से लदे एक वाहन को रोका गया. वाहन की जांच में तरबूज के नीचे रखे गये गांजा से भरे 51 पैकेट बरामद किये गये. गांजा का वजन करीब एक क्विंटल (100 किलो) बताया गया है. वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.